हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मैगनेटी मैरेली (Magneti Marelli) के साथ बनाया जेवी

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मिलान-स्थित मैगनेटी मैरेली (Magneti Marelli) के साथ मिल कर एक संयुक्त उपक्रम बनाया है।
एचएमसी-एमएम ऑटो लिमिटेड नामक यह उपक्रम नयी पीढ़ी के फ्यूलिंग सिस्टम्स का विकास और निर्माण करेगा। इसके अलावा यह अपना एक स्वायत्त विकास केंद्र (डेवलपमेंट सेंटर) भी बनायेगा।   
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गयी विज्ञप्ति में हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि एचएमसी-एमएम ऑटो लिमिटेड में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 60% और मैगनेटी मैरेली की हिस्सेदारी 40% होगी। अगले 10 सालों के भीतर इसमें 2.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जायेगा।  (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2013)