अब डेस्कटॉप, लैपटॉप नहीं बनायेगी विप्रो (Wipro)

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) ने डेस्कटॉप, लैपटॉप और सर्वर का उत्पादन बंद करने की घोषणा की है।
कल शाम बॉम्बे स्टॉक एकस्चेंज (बीएसई) को कंपनी द्वारा भेजी गयी विज्ञप्ति के अनुसार, बाजार के परिदृश्य और ग्राहकों की जरूरतों में आ रहे बदलावों का मूल्यांकन करने के बाद कंपनी ने फैसला किया है कि वह सिस्टम इंटिग्रेटर (System Integrator) के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत करेगी। साथ ही यह आईटी समाधान और सेवाओं पर अधिक ध्यान देगी। इस सोच के साथ विप्रो ने डेस्कटॉप, लैपटॉप और सर्वर का उत्पादन बंद करने की घोषणा की है। 
हालाँकि इसने ग्राहकों के साथ मौजूदा समझौतों की शर्तों के अनुरूप वारंटी और अन्य उत्तरदायित्व पूरा करने की बात कही है। इन कामों को बंद करने से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को कंपनी अन्य विभागों में नियुक्त करेगी। 
शेयर बाजार में आज के कारोबार में विप्रो के शेयर में हल्की गिरावट है। बीएसई पर आज सुबह 11.40 बजे कंपनी का शेयर 0.33% फिसल कर 490 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2013)