त्रिवेणी इंजीनियरिंग ऐंड इंडस्ट्रीज (Triveni Engineering & Industries) ने गन्ना पेराई का काम शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेश की गन्ना मिलों के बीच वर्ष 2013-14 के लिए गन्ने की पेराई के लिए समझौता हुआ है। इस समझौते के बाद कंपनी की सभी गन्ना मिलों के संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाये गये हैं।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 2.70% की बढ़त के साथ 14.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2013)