टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company) के उत्पादन संयंत्र में मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है।
टाटा पावर की सब्सीडियरी कंपनी कोस्टल गुजरात पावर (सीजीपीएल) के मुंद्रा स्थित 4,000 मेगावाट अल्ट्रा मेगा पावर संयंत्र में मरम्मत का काम पूरा हो गया है।
गौरतलब है कि मुंद्रा पावर संयंत्र के कोल कन्वेयर गैलरी में आग लग गयी थी, जिसके बाद इसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया था। कंपनी ने आगजनी से हुई क्षति के लिए बीमा के दावे की प्रक्रिया शुरू की है।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 5.57% की बढ़त के साथ 88.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2013)