पेट्रॉन इंजीनियरिंग (Petron Engineering) को बीपीसीएल (BPCL) से मिला ठेका

पेट्रॉन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन (Petron Engineering Construction) को ठेका मिला है। 

कंपनी को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Bharat Petroleum Corporation) से केरल के कोच्चि में रिफाइनरी परियोजना के लिए 24.37 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:15 बजे यह 4.62% की बढ़त के साथ 75.85 रुपये पर है (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2013)