वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) ने दक्षिण अफ्रीका की कंपनी के साथ एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किये हैं।
वीनस रेमेडीज ने दक्षिण अफ्रीका की फार्मास्युटिकल कंपनी ऑस्टेल लेबोरेटीज (Austell Laboratories) के साथ एलोरेस (Elores) दवा के आउटलाइसेंस के लिए यह समझौता किया है। दक्षिण अफ्रीका में एलोरेस दवा वर्ष 2015 के मध्य में उतारे जाने की उम्मीद है।
कंपनी की यह खबर सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.03% के नुकसान के साथ 230 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2013)