
एसबीआई कारोबारी साल 2013-14 के दौरान बाजार से 9,576 करोड़ रुपये क्यूआईपी (प्रीमियम सहित) और 2,000 करोड़ रुपये (प्रीमियम सहित) भारत सरकार को वरीयता आबंटन के जरिये जुटाने की मंजूरी मिली है।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में एसबीआई के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में बैंक के शेयर 1.47% के बढ़त के साथ यह 1889.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2013)