जीई शिपिंग (GE Shipping) : चीन से खरीदेगी कैरियर्स

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी (Great Eastern Shipping Company) चीन (China) की कंपनी से 3 कैरियर्स खरीदेगी।
कंपनी ने चीन की जियांगसु यांगजीजियां शिपबिल्डिंग ग्रुप को 3 नये बिल्डिंग कामसारमैक्स ड्राई बल्क कैरियर्स के लिए आर्डर दिया है। वर्ष 2016 की दूसरी और तीसरी तिमाही में इन कैरियर्स के कंपनी के बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:36 बजे कंपनी का शेयर 0.85% के नुकसान के साथ 286.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2013)