
कंपनी ने 9 दिसंबर 2013 को एचएमसी एमएम ऑटो के 10 रुपये मूल कीमत के 17,49,999 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है। इसके साथ ही मैगनेटी मैरेली (Magneti Marelli) के साथ मिल कर बने संयुक्त उपक्रम में कंपनी की हिस्सेदारी लगभग 60% हो गयी है। यह संयुक्त उपक्रम नयी पीढ़ी के फ्यूलिंग सिस्टम्स का विकास और निर्माण करेगा। इसके अलावा यह अपना एक स्वायत्त विकास केंद्र (डेवलपमेंट सेंटर) भी बनायेगा।
शेयर बाजार में आज हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.51% की कमजोरी के साथ 2169.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2013)