एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) ने एक प्रतिभूतिकरण सौदा पूरा कर लिया है।
यह सौदा 80.81 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने ये सौदा एक निजी क्षेत्र के बैंक के साथ किया है। कारोबारी साल 2013-14 में कंपनी का यह दूसरा सौदा है।
इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है और यह 178.55 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। दोपहर 12.00 बजे 3.21% की बढ़त के साथ यह 177.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2013)