सन फार्मा (Sun Pharma) की दवा को मिली अंतिम मंजूरी

सन फार्मास्युटिकल्स (Sun Pharmaceuticals) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन से अपनी दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली है।
कंपनी की सब्सीडियरी को साइमबाल्टा की जेनरिक वर्जन डुलेक्सोटिन डिलेयेड-रिलीज कैप्सूल यूएसपी 20 एमजी, 30 एमजी और 60 एमजी की दवाई को अंतिम मंजूरी प्राप्त हुई है। इस दवा का उपयोग डेपरेसिव डिसआर्डर (सामान्य बेचैनी) तथा डाइबेटिक पेरीफेरल न्यूरोपेथिक पेन (डीपीएनपी) के उपचार में किया जाता है।
दवा को मंजूरी मिलने की खबर गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर की प्रतिक्रिया शुक्रवार को कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। हालाँकि बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 572.50 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। आखिरकार बीएसई में कंपनी का शेयर 1.47% की कमजोरी के साथ यह 575.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2013)