स्वान एनर्जी (Swan Energy) की परियोजना को मिली मंजूरी

स्वान एनर्जी (Swan Energy) को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (एमओईएफ) से अपनी परियोजना के लिए मंजूरी मिल गयी है। 

कंपनी को गुजरात स्थित अपने फ्लोटिंग स्टोरेज ऐंड रिगैसिफिकेशन यूनिट (एफएसआरयू) परियोजना के विकास के लिए यह मंजूरी मिली है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 3.48% के नुकसान के साथ 141.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2013)