
ये ठेके 2935 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी के पावर ट्रांसमिशन ऐंड डिस्टिब्यूशन विभाग को यह ठेके कतार जनरल इलेक्ट्रिसिटी ऐंड वॉटर कॉर्पोरेशन की ओर से मिला है। इसके तहत कंपनी को 18 ईएचवी सबस्टेशन्स की आपूर्ति और निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है।
शेयर बाजार में लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 1099.90 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि इसकी मजबूती में कमी आयी। आखिरकार बीएसई में कंपनी का शेयर 2.83% के बढ़त के साथ यह 1093.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2013)