डीएलएफ (DLF) : बीमा कारोबार की हिस्सेदारी बेची

डीएलएफ (DLF) ने अपना बीमा कारोबार दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Dewan Housing Finance Corporation) को बेच दिया है।
कंपनी ने डीएलएफ प्राइमेरिका लाइफ इंश्योरेंस की 74% हिस्सेदारी बेची है। कंपनी ने यह सौदा नान-कोर कारोबार को विनिवेश करने हेतु रणनीति के तहत किया है। दीवान हाउसिंग फाइनेंस ने भारत में बीमा कारोबार के लिए अमेरिका की प्रूडेंशियल फाइनेंशियल्स के साथ करार किया है और संयुक्त उपक्रम कंपनी का नाम डीएचएफएल प्राइमेरिका लाइफ इंश्योरेंस है। 
शेयर बाजार में डीएलएफ के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 161.30 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि इसकी मजबूती में कमी आयी। आखिरकार बीएसई में कंपनी का शेयर 5.53% के बढ़त के साथ यह 160.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2013)