इन्फोसिस (Infosys) : वी. बालाकृष्णन (V. Balakrishnan) ने दिया इस्तीफा

आईटी (IT) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के शीर्ष प्रबंधन में बड़ा फेरबदल हुआ।
वी. बालाकृष्णन (V. Balakrishnan) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। जो कि 31 दिसंबर 2013 से प्रभावी होगा। इसके साथ ही कंपनी ने यू. बी. प्रवीन राव (U. B. Pravin Rao) को पूर्णकालीक निदेशक के रूप में निदेशक मंडल में और बायोकॉन की प्रबंध निदेशक किरन मजमुदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) को स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल किया गया।
वी बालाकृष्णन कंपनी में बीपीओ डिविजन, और लोडस्टोन के प्रमुख साथ ही निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं। इससे पहले वी बालाकृष्णन कंपनी के सीएफओ (CFO) भी रह चुके हैं।
फेरबदल की खबर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद आयी। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 1.08% की बढ़त के साथ 3552.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2013)