अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) को मिली सीसीआई (CCI) से मंजूरी

अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) को मंजूरी मिल गयी है। 

कंपटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा जेपी सीमेंट कॉर्पोरेशन (Jaypee Cement Corporation) की सीमेंट इकाई के अधिग्रहण को हरी झंडी दिखा दी है। 

गौरतलब है कि कंपनी के बोर्ड निदेशकों की बैठक में गुजरात स्थित जेपी सीमेंट कॉर्पोरेशन (जेसीसीएल) की सीमेंट इकाई के अधिग्रहण को मंजूरी दी गयी थी।  
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 1800 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:10 बजे यह 1.95% की मजबूती के साथ 1801.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2013)