इन्फो एज इंडिया (Info Edge India) : शेयरों का हस्तांतरण

इन्फो एज इंडिया (Info Edge India) ने शेयरों का हस्तांतरण कर दिया है।  

कंपनी के प्रमोटर और प्रबंध निदेशक संजीव बिखचंदानी ने 11,600 शेयरों को कर्मचारियों को हस्तांतरित कर दिये हैं। 

कंपनी की यह खबर मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर गुरुवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। मंगलवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.41% के नुकसान के साथ 456.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2013)