जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) ने बढ़ायी कीमत

इस्पात उत्पादक कंपनी जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) ने अपने इस्पात उत्पादों की कीमत में 1,000 रुपये प्रति टन (या 2% तक) की बढ़ोतरी की घोषणा की है।
कंपनी ने यह बढ़ोतरी उत्पादन लागत में वृद्धि की वजह से की है जो जनवरी से लागू होगी। जेएसडब्लू स्टील की इस घोषणा के बाद अन्य इस्पात उत्पादकों द्वारा भी मूल्य वृद्धि किये जाने की संभावना बढ़ गयी है। 
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में जेएसडब्लू स्टील का शेयर लगभग 1% की तेजी के साथ 1,008.10 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले आज के कारोबार में यह नीचे की ओर 996 रुपये और ऊपर की ओर 1,010 रुपये तक गया। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2013)