गैब्रियल इंडिया (Gabriel India) : दोपहिया वाहन केंद्र की स्थापना

गैब्रियल इंडिया (Gabriel India) ने नये आरऐंडडी (R&D) केंद्र की स्थापना की है।  

कंपनी ने हौसुर में नयी तकनीकों पर आधारित दोपहिया वाहनों के आरऐंडडी केंद्र की शुरुआत की है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 4.16% के नुकसान के साथ 24.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2013)