जीएचसीएल (GHCL) ने शेयर बेचे

जीएचसीएल (GHCL) ने शेयरों की बिक्री की।  

जीएचसीएल की सब्सीडियरी कंपनी जीएचसीएल इंप्लॉएज स्टॉक ऑप्शन ट्रस्ट (GHCL Employees Stock Option Trust) ने 23 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच खुले बाजार में कंपनी के 13,312 शेयर बेच दिये हैं। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.17% के नुकसान के साथ 33.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2013)