बॉश (Bosch) : जयपुर संयंत्र में कामकाज बंद

बॉश (Bosch) ने जयपुर संयंत्र में कामकाज बंद कर दिया है।  

कंपनी ने उत्पादन और उत्पाद की माँग को संतुलित बनाये रखने के लिए जयपुर उत्पादन संयंत्र में 30 दिसंबर से 31 दिसंबर 2013 तक के लिए कामकाज बंद रखने का फैसला किया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:50 बजे यह 0.88% की बढ़त के साथ 10529.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2013)