गीतांजलि जेम्स (Gitanjali Gems) ने दिया स्पष्टीकरण

गीतांजलि जेम्स (Gitanjali Gems) ने स्पष्टीकरण जारी किया है।  

कंपनी ने शेयरों की कीमतों में तेजी पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए इसे बाजार शक्तियों और निवेशकों के सेंटीमेंट पर आधारित बताया। गीतांजलि जेम्स के मुताबिक कंपनी के लिए शेयर की कीमतों पर नियंत्रण मुश्किल है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 3:15 बजे यह 8.84% के नुकसान के साथ 68.10 रुपये पर है। आज से पहले के तीन कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 51.7% उछल गया था। कंपनी का शेयर 23 दिसंबर 2013 को एनएसई को 49.20 रुपये पर और 27 दिसंबर 2013 को 74.65 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2013)