जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) : आईसीजीआईए (ICGIA) में हिस्सेदारी बेचेगी

जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Infrastructure) ने विनिवेश का फैसला किया है।

कंपनी इस्तांबुल सबिहा गोकेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (ICGIA) में अपनी 40% हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी मलेशिया एयरपोर्ट होल्डिंग्स बरहद (MAHB) को यह हिस्सेदारी लगभग 1900 करोड़ रुपये में बेचेगी।

कंपनी की यह खबर सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.81% की कमजोरी के साथ 24.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2013)