ओएनजीसी (ONGC) : ब्राजील में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी

ओएनजीसी (ONGC) ने ब्राजील में अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। 

ओएनजीसी की सब्सीडियरी कंपनी ओएनजीसी विदेश ने ब्राजील के कैम्पॉस बेसिन के अपतटीय ब्लॉक बीसी-10 में अतिरिक्त 12% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके बाद अब ओएनजीसी के पास ब्लॉक में  कुल 27% हिस्सेदारी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:23 बजे 0.64% की बढ़त के साथ 291.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2013)