मोसचिप सेमीकंडक्टर (Moschip Semiconductor) को रक्षा मंत्रालय से मिला ठेका

मोसचिप सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी (Moschip Semiconductor Technology) को एक ठेका मिला है।  

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से कंपनी को हैदराबाद में एक अत्यंत जटिल एसओसी के डिजाइनिंग और फैब्रिकेशन के लिए दिया गया है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में यह 4.74% की मजबूती के साथ 2.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2013)