भारत की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की दिसंबर माह की कुल बिक्री 2% बढ़ी है।
कंपनी ने दिसंबर 2013 में कुल 159,495 वाहन बेचे हैं, जबकि दिसंबर 2012 में कंपनी ने 156,221 वाहन बेचे थे।
दिसंबर 2013 में कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री मामूली बढ़ कर 153,358 हुई है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 151,735 वाहन बेचें थे।
वहीं, मोटरसाइकिल की बिक्री में गिरावट आयी है। दिसंबर 2013 में मोटरसाइकिल की बिक्री 4% घट कर 57,576 पर रही है। वहीं पिछले साल यह 60,210 रही थी।
कंपनी के कुल निर्यात में 27% की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़ कर 25,797 हो गया है वहीं पिछले साल इसी दौरान यह 20,251 रही थी।
कंपनी की यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में यह 6.26% की मजबूती के साथ 78.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2014)