दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की दिसंबर महीने की बिक्री में 13% की गिरावट दर्ज की गयी है।
दिसंबर 2012 के 343,946 वाहनों के मुकाबले दिसंबर 2013 में कंपनी ने 297,776 वाहन बेचे हैं।
बीते दिसंबर में इसने 260,645 मोटरसाइकिल बेचे हैं, जबकि दिसंबर 2012 में इसने 298,350 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। इस तरह इसमें साल-दर-साल 13% की कमी आयी है।
व्यावसायिक वाहनों की बिक्री के मोर्चे पर भी कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है और दिसंबर 2012 के 45,596 के मुकाबले दिसंबर 2013 में इनकी बिक्री 37,131 रही है।
हालाँकि, निर्यात के मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है और इसमें साल-दर-साल 20% की बढ़ोतरी हुई है। बजाज ऑटो ने दिसंबर 2013 में 150,753 वाहनों का निर्यात किया, जबकि दिसंबर 2012 में इसने 126,016 वाहनों का निर्यात किया था।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:15 बजे यह 0.33% की बढ़त के साथ 1905.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2014)