टाटा मोटर्स (Tata Motors) की लाख कोशिशों के बावजूद नैनो (Nano) की बिक्री घटती जा रही है।
अक्टूबर 2013 में इसका सीएनजी संस्करण बाजार में उतारने के बावजूद दिसंबर 2013 में कंपनी घरेलू बाजार में महज 554 नैनो कारें बेच सकी है। इस तरह दिसंबर 2013 नैनो की बिक्री के लिहाज से इस साल का सबसे खराब महीना साबित हुआ है। यही नहीं, दिसंबर में नैनो की बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर 74.84% की भारी गिरावट भी दर्ज की गयी है। ध्यान रहे कि दिसंबर 2012 में इसने 2,202 नैनो कारें बेचने में कामयाबी पायी थी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजी गयी विज्ञप्ति में कंपनी ने बताया है कि दिसंबर 2013 में इसने 559 नैनो कारों का उत्पादन किया है, जबकि दिसंबर 2012 में इसने 1,339 नैनो कारों का उत्पादन किया था।
इससे पहले नवंबर 2013 में टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में महज 952 नैनो कारें ही बेच सकी थी। घरेलू बाजार में नवंबर 2012 में इसने 3,503 नैनो कारों की बिक्री की थी। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)