इंडिया इंफोलाइन (India Infoline) बेचेगी हिस्सेदारी

इंडिया इंफोलाइन (India Infoline) ने विनिवेश प्रस्ताव रखा है। 

कंपनी ने अपनी श्री लंका की संयुक्त उपक्रम कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज सिलोन (IIFL Securities Ceylon) में 76% हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है। 

शेयर बाजार में इंडिया इंफोलाइन के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 64.65 रुपये तक ऊपर चढ़  गया। दोपहर 2:30 बजे यह 4.56% की मजबूती के साथ 64.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)