एलऐंडटी (L&T) को सऊदी अरब से मिला ठेका

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को नया ठेका मिला है। 

कंपनी के पावर ट्रांसमिशन एवं वितरण कारोबार को सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) से एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय ईपीसी ठेका मिला है, जिसके तहत कंपनी को 55 किलोमीटर लंबी 230 किलोवॉट की डबल सर्किट ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन और भूमिगत केबलिंग का निर्माण करना है। 

इस ठेके के तहत कंपनी डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, साइट जाँच, निरीक्षण, परिवहन, स्थापना आदि कार्य भी करेगी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में कमजोरी का रुख है। बीएसई में सुबह 10:15 बजे यह 0.14% की कमजोरी के साथ 1009 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2014)