जयहिंद प्रोजेक्ट्स (Jaihind Projects) को नये ठेके मिले हैं।
कंपनी को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) से 30.39 करोड़ और गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (GSPL) से 14.17 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी को इंडियन ऑयल से भारतीय रेलवे के मौजूदा बरुनी-कानपुर पाइपलाइन की रि-रूटिंग से संबंधित कार्यों के लिए दिया गया है।
वहीं कंपनी को 14.17 करोड़ रुपये का ठेका डुमरी से बरुनी के बीच लगभग 64 किलोमीटर लंबी क्रूड ऑयल पाइपलाइन बिछाने के लिए दिया गया है।
इसके अलावा कंपनी को 3.71 करोड़ रुपये का ठेका पार्ले कनेक्टिविटी परियोजनाओं के लिए भी दिया गया है।
कंपनी की यह खबर बुधवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर गुरुवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 3.98% की बढ़त के साथ 13.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2014)