कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) की दवा को अंतिम मंजूरी

कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) की दवा को मंजूरी मिल गयी है। 

कंपनी को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से सिरोलिमस (Sirolimus) के 0.5 एमजी गोलियों की बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। 

शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है। पिछले दो दिनों में कंपनी का शेयर लगभग 8% तक चढ़ा है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 873.05 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 3 बजे यह 2.51% की बढ़त के साथ 866.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2013)