वीए टेक वेबैग (VA Tech Wabag) को अंतरराष्ट्रीय ठेका मिला है।
कंपनी को तंजानिया के दार-ए-सलाम वॉटर ऐंड सीवरेज अथॉरिटी से 4 करोड़ डॉलर का ठेका प्राप्त हुआ है, जिसके तहत कंपनी को डिजाइनिंग और निर्माण का काम करना है। गौरतलब है कि इस परियोजना को ऐक्सिम बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा फंडिड किया जायेगा।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:52 बजे यह 1.17% की बढ़त के साथ 560.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2014)