सीएमसी (CMC) का मुनाफा बढ़ा, शेयर लुढ़का

कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में सीएमसी (CMC) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 71 करोड़ रुपये हो गया है।  

पिछली तिमाही में कंपनी को 67 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 6% बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी की कुल आय बिना किसी बदलाव के 561 करोड़ रुपये रही है। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में ही कंपनी का शेयर 1572.55 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 10:25 बजे यह 7.63% के नुकसान के साथ 1587 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2014)