अल्फाजिओ इंडिया (Alphageo India) को ठेका मिला है।
कंपनी को ऑयल इंडिया (Oil India) से 15.71 करोड़ रुपये का ठेका मिजोरम में 3डी सेसलूप सेस्मिक डेटा अधिग्रहण संबंधी काम को बढ़ाने के लिए दिया गया है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:38 बजे यह 3.10% के नुकसान के साथ 68.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2014)