विश्व बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की मासिक बिक्री दिसंबर 2013 में 20% घट कर 79,220 गाड़ियों की रही है।
इस बिक्री में जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की गाड़ियाँ भी शामिल हैं। वहीं दिसंबर 2012 में यह 98,968 दर्ज हुई थी।
कारोबारी गाड़ियों की बिक्री में 19% की बढ़ोतरी दिखी है। इसकी वैश्विक बिक्री में कारोबारी वाहनों की संख्या 29,499 रही।
दिसंबर 2013 में सभी यात्री वाहनों को मिला कर कुल 49,721 गाड़ियाँ बिकीं। पिछले साल दिसंबर के 46,925 की तुलना में यह 5% अधिक है।
टाटा यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर 2013 में 9477 रही। दिसंबर 2013 में जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री 25% चढ़ कर 40,244 गाड़ियों की रही जो दिसंबर 2012 में 32,282 दर्ज हुई थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:48 बजे यह 0.86% की बढ़त के साथ 375 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2014)