भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने नियुक्त किया स्वतंत्र अतिरिक्त निदेशक

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने वेगुलापरानन काशी विश्वनाथन को स्वतंत्र अतिरिक्त निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को कल शाम दी गयी विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा है कि विश्वनाथन की यह नियुक्ति 14 जनवरी 2014 से प्रभावी हो गयी है।
बीएसई में आज सुबह 11.39 बजे यह 1.00% की तेजी के साथ 332 रुपये पर है। इससे पहले यह नीचे की ओर 330 रुपये और ऊपर की ओर 332.85 रुपये तक चला गया था। कल के कारोबार में भारती एयरटेल का शेयर 328.70 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2014)