अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मुनाफा 21% बढ़ा है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 194 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 160 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 30% बढ़ कर 1070 करोड़ रुपये हो गया है। जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 825 करोड़ रुपये रहा था।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:49 बजे यह 0.31% की बढ़त के साथ 1552.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2014)