आरपीजी समूह की कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को ट्रांसमिशन और केबल क्षेत्र से 1,215 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले हैं।
कंपनी को सऊदी इलेक्ट्रिसिटी कंपनी से 708 करोड़ रुपये के ठेका मिला है जिसके तहत इसे ट्रांसमिशन लाइन की डिजाइन, आपूर्ति और निर्माण करना है। इसके अतिरिक्ति इसे भूटान पावर कॉर्पोरेशन से 180 करोड़ रुपये के ठेका हासिल हुआ है। इसके तहत केईसी इंटरनेशनल को ट्रांसमिशन लाइन की आपूर्ति और निर्माण करना है। इसके अलावा कंपनी को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation) से 32 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
शेयर बाजार में केईसी इंटरनेशनल के भाव में मजबूती का रुख है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज यह ऊपर की ओर 58.70 रुपये तक चला गया। दोपहर 12.22 बजे 2.9% की मजबूती के साथ इसका शेयर 56.75 रुपये पर है। आज शेयर भाव में इस तेजी को अच्छी कारोबारी मात्रा का भी सहारा मिला है। आज अब तक कंपनी के 2.02 लाख शेयरों में कामकाज हो चुका है। इसके शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 0.96 लाख है। बीएसई में कल के कारोबार में यह 55.15 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2014)