यूनिकैम लैब (Unichem Lab) : अंतरिम लाभांश का ऐलान

यूनिकैम लेबोरेटरीज (Unichem Laboratories) ने अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।  

यूनिकैम लैब की 18 जनवरी 2014 को बोर्ड निदेशकों की बैठक में कारोबारी साल 2013-14 के लिए प्रति शेयर 2 रुपये के भाव पर अंतरिम लाभांश का ऐलान किया गया है। 

यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार को खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.75% के नुकसान के साथ 216.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2014)