पोलारिस फाइनेंशियल (Polaris Financial) ने किया शेयरों का आबंटन

पोलारिस फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (Polaris Financial Technologies) ने शेयरों का आबंटन किया है।  

कंपनी की 16 जनवरी 2014 को हुई बोर्ड निदेशकों की बैठक में एएसओपी 2008 योजना के तहत 3500 शेयरों के आबंटन को मंजूरी दे दी है। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 4.33% के नुकसान के साथ 139.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2014)