
इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए जेट एयरवेज ने मुंबई से पेरिस के बीच अपनी दैनिक प्रत्यक्ष उड़ान सेवा का आरंभ करने की घोषणा की है। यह नयी सेवा 14 मई 2014 से एक एयरबस ए330 वायुयान के साथ प्रभावी होगी।
कंपनी की यह खबर आज बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर कल बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह बीएसई में 0.59% की बढ़त के साथ 265.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2014)