अलस्टॉम टीऐंडडी इंडिया (Alstom T&D India) को एक ठेका मिला है।
कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज से 106 करोड़ रुपये का ठेका जामनगर रिफाइनरी के विस्तार के लिए पावर ट्रांसफॉमर्स पैकेज प्रदान करने के लिए मिला है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 191.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:30 बजे यह 2.75% की बढ़त के साथ 189 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2014)