अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) की दवा को अंतिम मंजूरी

अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को रेपैग्लाइनाइड की 0.5 एमजी, 1 एमजी और 2 एमजी दवाओं की बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी प्राप्त हुई है। यह प्रैन्डीन (Prandin) की जेनेरिक दवा है, जिसका इस्तेमाल टाइप-2 मधुमेह के इलाज में किया जाता है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.33% के नुकसान के साथ 425.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2014)