एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) के मुनाफे में शानदार वृद्धि

कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) का मुनाफा बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 21 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1 करोड़ रुपये रहा था।

अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 56% बढ़ कर 133 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 85 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

कंपनी के नतीजों की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 6.28% के नुकसान के साथ 187.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2014)