टाटा मोटर्स (Tata Motors) : एमडी (MD) कार्ल स्लिम (Carl Slym) का निधन, शेयर लुढ़के

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के प्रबंध निदेशक (MD) का बैंकॉक में निधन हो गया है।

टाटा मोटर्स के एमडी कार्ल स्लिम (Carl Slym) बैंकॉक में कंपनी के बोर्ड निदेशकों की बैठक में शामिल होने गये थे। रविवार शाम को बैंकॉक होटल की ऊपरी मंजिल से गिरने से उनकी मौत हो गयी। 

गौरतलब है कि  51 वर्षीय कार्ल ने अक्टूबर 2012 में कंपनी में प्रबंध निदेशक का पद सँभाला था। 
शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 352.45 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 10:20 बजे यह 4.72% के नुकसान के साथ 353 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2014)