ओएनजीसी (ONGC) ने मित्शुई (Mitsui) से मिलाया हाथ

ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने समझौता ज्ञापन पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। 

ओएनजीसी ने जापान की मित्शुई (Mitsui) कंपनी के साथ मिल कर भारत में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए यह समझौता किया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 275.25 रुपये तक नीचे फिसल गया। सुबह 11:20 बजे यह 1.36% के नुकसान के साथ 279.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2014)