अडानी पोर्टस (Adani Ports) का मुनाफा बढ़ कर 450 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में अडानी पोर्टस ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 25% बढ़ा है। 

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 450 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 361 करोड़ रुपये रहा था। 

अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 4% बढ़ कर 1080 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 1042 करोड़ रुपये रहा था। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:55 बजे यह 2.07% के नुकसान के साथ यह 141.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2014)