अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) का मुनाफा बढ़ा

अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) का मुनाफा 88% बढ़ा है। 

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 62 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 33 करोड़ रुपये रहा था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 31% बढ़ कर 301 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 229 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 984.75 रुपये तक चढ़ गया, लेकिन जल्द ही बढ़त गवाँ कर लाल निशान पर फिसल गया। यह 3.28% के नुकसान के साथ 904.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2014)