जेनसार टेक (Zensar Tech) को मिले ठेके

जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) को जनवरी माह में कई ठेके मिले हैं। 

कंपनी को वर्ष 2014 के जनवरी माह में 180 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके प्राप्त हुए हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में 1 बजे यह 1.25% की बढ़त के साथ 365.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2014)